DIY Coffee Hair Oil : 1 रुपये के पाउच से बनाएं कॉफी ऑयल, बाल बनेंगे मजबूत और घने

कॉफी ऑयल को लगाने से बाल घने और खूबसूरत होते हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल रोजाना करें, तो आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे। देखें इसे कैसे बनाना है।

how to make coffee oil for long and strong hair, Hair care tips, coffee benefits for hair, DIy Coffee hair oil
how to make coffee hair oil at home  
मुख्य बातें
  • कॉफी से बालों को फायदा पहुंचता है
  • खुद बना सकते हैं कॉफी हेयर ऑयल
  • इससे बालों की कई समस्‍याएं दूर होती हैं

कॉफी सबको पीना अच्छा लगता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग ठंड के दिनों में करते हैं। इसे पीने से हमारे शरीर में एनर्जी आती है और हमें किसी भी काम को करने में मन लगता है। क्या आप जानते है कि कॉफी ना केवल हमारे शरीर को एनर्जी देता है, बल्कि यह हमारे बाल को मजबूत बनाने में भी बहुत मदद करता है। यदि आप कॉफी ऑयल प्रतिदिन अपने बालों में लगाएं, तो आपका बाल बहुत जल्दी ग्रोथ करेगा। 

प्रदूषण बढ़ने का असर ना केवल हमारे स्वास्थ्य पर बल्कि बालों पर भी पड़ रहा हैं। धूल, मिट्टी से भरी प्रदूषित हवा हमारे बालों को समय से पहले सफेद कर पतला बना रहा हैं। अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घर में  कॉफी ऑयल बना कर अपने बालों में जरूर लगाएं। यह आपके बालों को दुगना तेजी से बढ़ाने के साथ-साथ घना और मजबूत बना देगा। तो आइए जाने कॉपी ऑयल बनाने का आसान तरीका।

कॉफी ऑयल बनाने की सामग्री

-  80 मिलीलीटर मूंगफली तेल या नारियल तेल
- 1 टेबलस्पून कॉफी

कॉफी ऑयल बनाने का तरीका

- 15 दिनों तक धूप में रखें।
- 15 दिनों के बाद तेल को सूती कपड़े से छान लें और दूसरे बर्तन में रख लें।
- हफ्ते में 2 दिन इसे अपने बालों में लगाएं और दो-तीन घंटे बाद शैंपू कर लें। ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही हफ्तों में झड़ना बंद हो जाएंगे।
- इस तेल से आपका बाल दुगनी तेजी से ग्रोथ कर घना और मजबूत होंगे। 
-  इस तेल को आप बाल के साथ अपने स्किन पर भी लगा सकते हैं। इससे स्किन की चमक बढ़ती है।

अगली खबर