Mango Pickle Recipe: गर्मी हो या सर्दी, भारतीय खाने की थाली अचार के बिना अधूरी होती है। अचार में भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है आम का अचार। आम का अचार खाने में चटपटा होता है, जो खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही जायका भी सुधारता है। आम का अचार गर्मी में तैयार किया जाता है। इसमें पड़ने वाले मसाले इसको ज्यादा स्वादिष्ट बनाते हैं। हालांकि, कई बार अचार ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता और कुछ हफ्तों या महीनों में ही खराब हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप अचार को सालों-साल तक चला सकते हैं।
Also Read: Curtains for Summer: गर्मी के सीजन में घर को ठंडा रखेंगे इस रंग के पर्दे, बढ़ जाएगी कमरों की रौनक
इन बातों का रखें ध्यान
आम के अचार की सामग्री
आम का अचार बनाने की विधि
सबसे पहले एक कप तेल में सभी मसालों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रित मसाले का थोड़ा सा छिड़काव बरनी में भी करें। फिर इस मिश्रण में आम के टुकड़ों को अच्छे से मिलाकर बरनी में भरें। अब बचे हुए मसाले के मिश्रण और तेल को अचार के ऊपर भर दें। फिर इस बरनी को एक हफ्ते तक धूप में सुखाएं। एक महीने के बाद आम का अचार पूरी तरह से खाने के लिए तैयार हो जाएगा।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकत है।)