Homemade Shampoo Hair Care Tips: बालों को सिल्की और शाइनी है बनाना, अब घर पर ही बनाएं होममेड शैम्पू

Shampoo At Home DIY Tips: बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नए-नए नुस्खे अपनाती है, लेकिन आपको उनसे ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है। आज हम आपके लिए लाएं हैं होममेड शैम्पू, जिससे बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे।

HomeMade Shampoo For Silky Shiny hair
HomeMade Shampoo 
मुख्य बातें
  • बालों के लिए बेस्ट है घर पर बना ये होममेड शैम्पू
  • बालों को सोफ्ट बनाने के लिए करें इस शैम्पु का इस्तेमाल
  • घर पर ही आसान तरीके से बनाए नेचुरल शैम्पू

हर महिला की खूबसूरती उसके बालों से होती है और उन्हें सोफ्ट एंड सिल्की रखने के लिए महिलाएं कई नुस्खे भी अपनाती है। कुछ महिलाएं तो बालों को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर में भी पैसे खर्च करती हैं लेकिन उससे ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है। इसलिए आज हम आप यहां एक ऐसे शैम्पू के बारे में बताएंगे जिसे आप खुद आसान तरीके से अपने घर पर ही बना सकती हैं। इस शैम्पू को इस्तेमाल करने से आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। अगर आप भी अपने बालों को मजबूत बनाना चाहती हैं तो घर में बना ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

आवश्यक सामग्री

  1. - डिस्टिल्ड वॉटर- 1/4 कप
  2. - कास्टाइल साबुन- 1/4 कप
  3. - वेजीटेबल ऑयल- 1/2 चम्मच
  4. - एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  5. - खुशबू के लिए आवश्यक तेल- 2 बूंद
  6. - शैम्पु स्टोर करने के लिए खाली बोतल

शैम्पू बनाने का तरीका

  • - सभी सामग्री को एक साथ मिक्स कर लें।
  • - इसके बाद मिक्चर को एक बोतल में स्टोर करके रख लें।
  • - अब आपका शैम्पू बनकर तैयार है।
अगली खबर