Independence Day Shayari: आजादी के दिन पढ़ें देशभक्ति से भरी शायरियां, 73वें स्वतंत्रता दिवस पर करें इस्तेमाल

Independence Day Shayari: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर तरफ देश भक्ति से भरी शायरियां शेयर की जा रही हैं। आप भी आजादी के दिन पर यहां दी गई शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Happy Independence Day 2020 Shayari
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 
मुख्य बातें
  • आजादी के मतवालों के सम्मान में देशभक्ति से भरी शायरियां
  • देश मना रहा 73वां स्वतंत्रता दिवस, अंग्रेजों को गए पूरे हुए 72 साल
  • स्वतंत्रता दिवस पर यहां पढ़ें वतन प्रेम की शायरी और करें इस्तेमाल

Independence Day 2020 Shayari: भारत में जोर शोर से 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां हर तरफ बढ़ चढ़कर की गई हैं। हर तरफ देश भक्ति के नारे गूंज रहे हैं। स्कूल की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक तरफ स्वतंत्रता दिवस की बधाई के मैसेज और  देशभक्ति के कोट्स नजर आ रहे हैं। कई लोग देशप्रेम से भरे संदेश भी एक-दूसरे को भेज रहे हैं।

ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए शायरियों (Independence Day Shayari) का खूब इस्तेमाल किया जाता है। कई बार शायरी के साथ बधाई दी जाती है। यहां आप भी कुछ दिलचस्प शायरियों के साथ इन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल में ला सकते हैं।

1. मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
Happy Independence day 2020

3. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।
Happy Independence day 2020

5. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आयेगी।
73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।
Happy Independence day 2020

7. मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूं।
73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. यहीं रहूंगा कहीं उम्र भर न जाउंगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊंगा।
Happy Independence day 2020

भारत 200 साल की गुलामी के बाद साल 1947 में आजाद हुआ था। इस बार देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देश की आजादी को 72 साल पूरे हो चुके हैं।

अगली खबर