IRCTC Ramayana Yatra package: अगर आप राम भक्त हैं और प्रभु से जुड़ी उन तमाम जगहों पर जाना चाहते हैं, जहां उनका अंश है, तो ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसका नाम श्री रामायण यात्रा है। इसमें आप बेहद कम खर्च में अयोध्या से लेकर रामेश्वर तक की आसानी से सैर कर सकते हैं। 17 दिन और 16 रातों के इस टूर पैकेज में आपको आईआरसीटीसी की ओर से कई सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें रहने, खाने से लेकर घूमने आदि की व्यवस्था शामिल होगी।
श्री रामायण पैकेज के तहत तीर्थ यात्रियों को प्रभु राम से संबंधित मशहूर जगहों पर घूमाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को कैब से लाने और ले जाने की भी सुविधा मिलेगी। उन्हें ठहरने व खाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए लग्जरी होटल में ठहरने का भी इंतजाम किया जाएगा। ये टूर 7 नवंबर,2021 से शुरू होगी।
IRCTC Ramayana Yatra package Itenary, इन जगहों की कराई जाएगी सैर
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट।
नंदीग्राम: भारत-हनुमान मंदिर और भरत कुण्डी
जनकपुर: राम-जानकी मंदिर।
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर।
वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर।
सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी: सीता माता मंदिर।
प्रयाग: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर।
श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा।
चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर।
नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर।
हम्पी: अंजनाद्री हिल, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर, माल्यवंत रघुनाथ मंदिर।
रामेश्वरम: शिव मंदिर और धनुषकोडी।
कहां से मिलेगी ट्रेन
श्री रामायण टूर पैकेज के तहत ट्रेन दिल्ली, सफदरजंग, अयोध्या, सीतामढ़ी, वाराणसी, मानिकपुर जंक्शन, नासिक रोड, होस्पते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी। वहां से ये दिल्ली लौटेगी। ऐसे में इन जगहों से ट्रेन ले सकते हैं।
IRCTC Ramayana Yatra package cost, कितना आएगा खर्च
अगर इस पैकेज में आप अकेले जाते हैं और फर्स्ट क्लास एसी की टिकट बुक कराते हैं तो इसमें 112955 खर्च आएगा। वहीं दो लोगों में आपको महज 102095 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप सेकेंड क्लास एसी से अकेले सफर करते हैं तो इस पैकेज की टिकट बुकिंग का खर्च 93810 आएगा। वहीं दो लोगों में 82950 रुपए होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं।