Lockdown 2.0: लॉकडाउन का समय बढ़ने से हैं दुखी! पॉजीटिव ऊर्जा से भर देंगे ये मोटिवेशनल कोट्स

ज्यादा समय तक घर में बंद रहने से नकारात्मकता घर करने लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स से रुबरू करवाने जा रहे हैं जोल आपकी नकारात्मकता दूर करेंगे ही साथ ही में आपमें नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

motivational quotes for lockdown
लॉकडाउन में ऊर्जा से भर देंगे से मोटिवेशनल कोट्स (Source: Pixabay)  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है
  • ज्यादा समय तक घर में बंद रहने से कभी-कभी नकारात्मकता घर करने लगती है
  • मोटिवेशनल कोट्स के जरिए खुद के अंदर नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं

कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात सामान्य करने व बचाव कार्य के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक 300 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं जबकि 10,000 से ज्यादा इसके मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों को कम करने के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 3 मई तक कर दी है। 

ऐसे में कुछ लोग जो पहले से ही 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन से परेशान थे अब इसकी अवधि बढ़ने से उनकी परेशानी भी दोगुनी हो गई है। कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने घरों से अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं उनके लिए तो ये समय काटना ज्यादा मुश्किल नहीं है, वहीं कुछ लोग अपनी हॉबूज को एक्सप्लोर करने में लगे हैं जबकि कुछ ऐसे लोग भी इस दुनिया में हैं जिनसे अपने घरों से बाहर निकले रहा नहीं जाता है।

हालांकि इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है लोगों के संपर्क में आने से बचना है फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें ज्यादा समय तक घर में बंद रहने से परेशानी होने लगती है साथ ही उनमें नकारात्मकता घर करने लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स से रुबरू करवाने जा रहे हैं जोल आपकी नकारात्मकता दूर करेंगे ही साथ ही में आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार भी करेंगे।

  • सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

  • अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

  • अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

  • अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है

  • आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है

अग्रेजी के मोटिवेशनल कोट्स

  • Do what is right, not what is easy nor what is popular.” - Roy T. Bennett, The Light in the Heart

  • “It’s only after you’ve stepped outside your comfort zone that you begin to change, grow, and transform.”- Roy T. Bennett

  • Life is about accepting the challenges along the way, choosing to keep moving forward, and savoring the journey.” - Roy T. Bennett, The Light in the Heart

  • Start each day with a positive thought and a grateful heart.”- Roy T. Bennett, The Light in the Heart

अगली खबर