भीषण गर्मी के बाद मॉनसून के आते ही लोगों को राहत का एहसास हुआ है। राहत के साथ-साथ ये मॉनसून अपने साथ कुछ बीमारियों को भी लेकर आता है जिसे हमें खास तौर पर बचने की जररूत होती है। बारिश में भीगना हर किसी को पसंद आता है लेकिन इसी बारिश से हमारे स्वास्थ्य को हमारे बालों और हमारे स्किन को काफी नुकसान भी पहुंचता है। बारिश का एहसास जितना अच्छा लगता है उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है इस मौसम में खुद की केयर करना। आज हम मॉनसून के सीजन में स्किन केयर की बात करेंगे।
बारिश के मौसम में पिंपल्स, एक्जीमा, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, ऑइली स्किन, इरिटेशन, रैशेज, फंगस जैसे स्किन प्रॉब्लम होना आम बात है। स्किन की नेचुरल मॉइश्चर इस मौसम में खत्म हो जाती है जिससे स्किन प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। इस मौसम में ऑइली स्किन और भी ऑइली हो जाती है और ड्राई स्किन और भी ड्राई हो जाती है। स्किन का पीएच बैलेंस डिस्टर्ब होने के कारण इतनी तरह की समस्याएं आती है। जानते हैं मॉनसून में स्किन को ग्लोईंग व हेल्दी बनाने के लिए कुछ कारगर टिप्स-
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)