Motivational Shayari in hindi : मोटिवेशनल शायरी से पाएं आगे बढ़ने की प्रेरणा, मुश्‍क‍िल हालात में भी मिलेगी हिम्‍मत

Motivational Shayari in hindi text (मोट‍िवेशनल शायरी 2022 ) : संकल्प शक्ति, रुचि, दक्षता और कौशल्य की कमी के कारण हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहते हैं। इस परिस्थिति में खुद को प्रेरित रखना आवश्यक होता है।

Motivational Shayari for success, Motivational Shayari for success in hindi, life success shayari in English, motivational shayari in english for students मोटिवेशनल शायरी फॉर सक्सेज, मोटिवेशनल शायरी फॉर सक्सेज इन हिंदी, मोटिवेशनल शायरी फॉर सक्सेज इन इंग्ल
Motivational Shayari for success 
मुख्य बातें
  • लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर परिश्रम के साथ खुद को रखें मोटिवेटेड।
  • संकल्प शक्ति, रुचि, दक्षता और कौशल्य की कमी है सफलता के मार्ग की रुकावट।
  • खुद को सकारात्मक रखने के लिए नीचे दिए शायरियों पर डालें एक नजर।

best motivational shayari in hindi : हम अक्सर अपनी कल्पना से कोई योजना बनाते हैं या अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं। तथा बड़ी लग्न और उत्साह के साथ उस कार्य की शुरुआत करते हैं, लेकिन थोड़ी मेहनत करने के बाद या असफलता हांथ लगने पर पीछे हट जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हिम्मत ना हारना, हौसला बनाए रखना और निरंतर कड़ी मेहनत और परिश्रम करना आवश्यक होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए कुछ शानदार मोटिवेटेड शायरियां लेकर आए हैं, जिसे पढ़ आप खुद को अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक रख सकते हैं।   

Motivated Shayari for success In Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी हिंदी 

जो पानी से नहाते हैं वो लिबाज बदलते हैं,
जो पसीने से नहाते हैं वो इतिहास बलते हैं।

मिर्ज़ा ग़ालिब की 10 मशहूर शायरी

कामयाबी का तो जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात।

लुटा देना अपना हर एक कतरा
अपनी मंजिल के लिए
कि लोग तरस उठें तेरे एक
महफिल के लिए।

जो चीज आपको Challenge करती है
वही आपको Change करती है।

इन शायरी में समझिए हंसी के मायने

जो तूफानों में पलते हैं,
वह दुनिया बदलते हैं।

इस जमीन पर बैठकर तू क्यों
आसमान देखता है,
अपने पंखों को खोल
यह जमाना तो सिर्फ उड़ान देखता है।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टानें तूफान का भी रुख 
मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे
उड़ा करती हैं।

देखें देशभक्ति से लबरेज शायरी

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

अपनी मंजिल को पाने के लिए यदि हम,
तन,मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

वक्त से बढ़कर जो नसीब दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बद दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं।

निखरना है?
तो बिखरना जरूरी है।

उठो तो ऐसे उठो कि
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको
बंदगी भी नाज करे।

इंसान समझता कम और
समझाता ज्यादा है
इसलिए सुलझता कम
और उलझता ज्यादा है।

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में ज्ञान होता है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।

कड़ी मेहनत और निरंतर परिश्रम करने के साथ आप खुद को मोटिवेटेड रख अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रेरणादायक चीजों का अध्ययन करें। 
 

अगली खबर