Parsi New Year Wishes in Hindi : भारत को विविधताओं का देश माना जाता है। यहां हर धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और अपनी संस्कृति का विस्तार करते हैं। आज पारसी समुदाय के लोग नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। पारसी न्यू ईयर को खोरदाद साल, जमशेदी नवरोज, नवरोज और पतेती के नाम से भी जाना जाता है. आमतौर पर एक साल में 365 दिन होते हैं, लेकिन पारसी कैलेंडर के अनुसार साल 360 दिन का और 5 दिन गाथा के लिए होते हैं. गाथा का मतलब है कि लोग साल खत्म होने के इन 5 दिनों में अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनके लिए कुछ अच्छे काम करते हैं।
पारसी समुदाय के लोग नए साल के दिन नए कपड़े पहनकर अपनों से मिलने जाते हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। साथ ही अपनों के साथ मिलकर त्योहार का जश्न मनाते हैं। इस खास मौके पर अपने पारसी दोस्तों या जानने वालों को इन बेहतरीन कोट्स के जरिए पारसी न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं।
"गिला आप से नहीं कोई,
गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,
आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही,
मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है।"
"इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।"
"खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए नवरोज़ का त्यौहार
पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।"
"कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
पारसी 'नवरोज' की हार्दिक शुभकामनाएं।"
"पारसी नवरोज मंगलमय हो
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।"