Ex-boyfriend in dreams: एक्स बॉयफ्रेंड का सपने में आना इस तरफ करता है इशारा, ये हो सकता है इसका मतलब

Dreams of Ex-boyfriend: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने करंट पार्टनर के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही होती हैं, लेकिन तभी अचानक आपके सपने में एक्स-बॉयफ्रेंड आने लगता है। ऐसा इन वजहों से होता है।

Reasons why are you dreaming about your Ex boyfriend
Reasons why are you dreaming about your Ex boyfriend  |  तस्वीर साभार: Thinkstock
मुख्य बातें
  • एक्स बॉयफ्रेंड के सपने में आने की वजह
  • ऐसे सपनों के ये हो सकते हैं मतलब
  • सपनों पर नहीं है आपका जोर

हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा साथी होता है, जिसके साथ हम अपनी पूरी जिंदगी बिताने चाहते हैं। जिंदगी के इस सफर में ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो हमें अच्छे लगने लगते हैं और उनके साथ वक्त बिताना हमें पसंद आता है। लेकिन कई बार कुछ वजहों से रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाता और उसे वहीं छोड़कर आगे बढ़ना पड़ता है। 

मूव ऑन करना आसान नहीं होता है, लेकिन हर कोई दर्द से उबरने की पूरी कोशिश करता है। आप भी अपने बॉयफ्रेंड को भूलाकर जिंदगी में आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन क्या कभी ऐसा होता है कि अचानक वो आपके सपने में आ जाए? अगर हां, तो उसकी कई वजह हो सकती हैं। दरअसल कुछ लड़कियों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने करंट पार्टनर के साथ बेहद खुश होती हैं, लेकिन उन्हें फिर भी सपने में एक्स बॉयफ्रेंड दिखने लगता है। जानें ऐसा क्यों होता है...

दर्दभरा ब्रेकअप
हर ब्रेकअप दर्दभरा होता है, लेकिन कभी-कभी हालात बहुत बुरे हो जाते हैं। अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया हो या आपको गहरी चोट पहुंचाई हो, तो भी अक्सर सपनों में वो याद आने लगता है। ये आम बात है, इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

कुछ अधूरा रह जाए
रिलेशनशिप में आप एक-दूसरे को पूरा करते हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद आपके पास चीजें शेयर करने के लिए वो शख्स नहीं होता है। ऐसे में आपको कुछ अधूरा लगने लगता है। वैसे आपका साथ देने के लिए आपका करंट पार्टनर होता है, लेकिन फिर भी कुछ अधूरा रह जाता है जो आपको उनकी याद दिलाता है।

बीते हुए सुनहरे पल
ब्रेकअप का ये मतलब नहीं है कि आपने कुछ शख्स के साथ अच्छे पल न बिताएं हों। रिलेशनशिप के ऐसे कई मोमेंट्स होते हैं, जो आपको उस शख्स से बांधे रखते हैं। उन सुनहरी पलों की यादें आपके दिल में कहीं रह जाती है, जिस वजह से ऐसा होता है।

करंट और एक्स पार्टनर में कुछ समानता
वैसे तो हर शख्स अपने आप में अलग होता है, लेकिन कई बार कुछ आदतें एक जैसी हो सकती हैं। आदतों के अलावा रहन-सहन, ड्रेसिंग, हेयरस्टाइल जैसी चीजें भी समान हो सकती हैं। अगर आपके करंट और एक्स पार्टनर में भी कुछ समानताएं हैं तो वो आपको एक्स की याद दिलाती हैं और सपनों में आप उन्हें देखने लगती हैं।

कोई पुरानी बात याद आ जाए
आपने अपने एक्स के साथ जो वक्त बिताया है, अगर वैसा आपके साथ वापस कुछ होता है, तो भी यादें ताजा हो जाती हैं। जैसे अगर आप किसी उसी जगह पर जाएं, जहां आप अपने एक्स के साथ जाया करती थीं, तो आपको पुराना सब याद आने लगेगा। वहीं चीजें अगर दिमाग में रह जाए तो सपने में वो शख्स आने लगता है।

अगली खबर