Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान का जन्म चैत्र मास की उदया तिथि पूर्णिमा पर हुआ था। भारत में हनुमान जयंती का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। हनुमान जयंती जैसे खास दिन पर मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा लगता है। इस दिन लोग श्रद्धाभाव से भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भी पूजा करना लाभदायक है। जो भक्त इस दिन भगवान श्री राम की पूजा करता है उस पर बजरंगबली की कृपा हमेशा रहती है।
ऐसा कहा जाता है कि, हनुमान जयंती के दिन जो भक्त विधि अनुसार पवन पुत्र की पूजा करता है उस पर हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ता है। हनुमान जयंती के खास दिन पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ खूबसूरत कोट्स, विशेज, मैसेजेस और स्टेटस दिए गए हैं।