स्किन की तरह हम बालों में भी कई तरह के प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि बाल रुखे-बेजान लगते हैं और बहुत टूटते हैं। ऐसे में आप किसी फैंसी तेल की बजाए सरसों का तेल बालों में लगाए। सरसों का तेल न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपको बालों की कई तरह की समस्याओं से निजात मिलती है और सरसों का तेल बाकी तेलों के मुकाबले सस्ता भी आता है। हम आपको बताते हैं बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे...
डैंड्रफ से छुटकारा
सरसों के तेल में एंटी-फंगल गुण होते हैं तो डैंड्रफ और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। दरअसल लंबे वक्त से डैंड्रफ होने से बालों के रोम बंद हो सकते है, जिससे बालों के टूटने की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए आप डैंड्रफ दूर करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें।