करवा चौथ की थाली में पूजा का सारा सामान रखा जाता है। ये जितनी सुंदर दिखेगी, इस पर्व को मनाने का आपका उत्साह और भी बढ़ेगा। एक बड़ी सी थाली लें और बीच में फेविकोल लगा लें। बीच वाले हिस्से को रेड शीट से ढक दें। थाली के ऊपर वाले हिस्से को फेविकोल से लगाकर गोटे से ढक दें। थाली के अंदर वाले कोने को दूसरे गोटे से सजा लें। थाली के बीच में ड्रॉप बराबर फेविकोल लगाकर शीशे से सजा लें और आपकी थाली तैयार।
अब छलनी सजाएं (Karwa Chauth Chalani Decoration)
छलनी के बाहर वाले बीच के हिस्से में रेड रिबन से सजाएं। छलनी के किनारे वाले हिस्से पर पहले गोटे और उससे नीचे वाले हिस्से पर दूसरे गोटे से सजा लें और आपकी सुंदर सी छलनी तैयार।
अब करवा सजाएं (Karwa Chauth Karva Decoration)
एक सिंपल सा करवा लेकर उसे पूरा लाल रंग से रंगदे और साथ ही साथ उसकी कटोरी को भी रंगे। करवा के ऊपर और नीचे वाले हिस्से को गोटे से सजा लें। उसकी कटोरी के बीच वाले हिस्से को शीशे से सजालें और आपका करवा तैयार।