नई दिल्ली: मछली से स्पा का आजकल बहुच चलन है। त्वचा की देखभाल के लिए यह एक शौक के रुप में सामने उभरकर आ रहा है। इसमें पानी में तैर रही मछलियों से पैरों को मसाज कराया जाता है। छोटी मछलियां पैरों से बैक्टीरिया और डेड स्किन खा जाती हैं जिससे पैरों की त्वचा पहले से काफी सुंदर हो जाती है। यह काफी आरामदेह होता है। खासकर थकावट की स्थिति में अगर आप पैरों को आराम देना चाहते है तो फिश स्पा करा सकते हैं। देश के महानगरों में फिश स्पा कराने वाले सेंटरों की भरमार हो गई है अब कई मॉल में भी यह देखने को मिल रहा है।
फिश पैडिक्योर के लाभ-
हो सकते हैं नुकसान-