DIY Hair spa : बालों को घना व मजबूत बनाने के लिए घर पर करें हेयर स्‍पा, आलू की मदद से ऐसे बनाएं हेयर मास्‍क

Hair Spa at home : अगर आप बाल झड़ने और बालों में ग्रोथ न होने से परेशान हैं तो इस्तेमाल करें घर का बना हुआ आलू हेयर पैक। जो आपके बालों को बनाएंगा घना और मजबूत।

How to make Potato Hair Mask For Hair Growth at home
Potato Hair Mask 

आजकल हर किसी को लंबे और घने बाल रखने की ख्वाहिश होती है। लंबे और घने बाल हमारी खूबसूरती बढ़ाने में काफी मदद करता है। आलू हेयर पैक एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जिसका इस्तेमाल कर आप बाल को घना और मजबूत बना सकते हैं। आलू में मौजूद विटामिन सी, आयरन और विटामिन बी बालों को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है। अगर आपके बाल पतले हो गए हो तो यहां आप देख सकते हैं आलू हेयर पैक बनाने की आसान विधि जो आपके बालों को बना देगा मजबूत और घना।

आलू हेयर पैक बनाने की  सामग्री
- 4 टेबलस्पून आलू का जूस
- 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
- 2 टेबलस्पून शहद

आलू हेयर पैक लगाने का तरीका
- आलू हेयर पैक लगाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें।
- अब उसमें आलू का रस, एलोवेरा जेल और शहद डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें।
- जब सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाए, तो उसे अपने बालों की जड़ों में लगाकर 5 से 7 मिनट तक मसाज करें।
- 2 घंटे बाद ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। इस तरह से आपके बाल कुछ हफ्तों में ही घने और मजबूत होने लगेंगे।

अगली खबर