DIY new year cards: नए साल की बधाई के ल‍िए बनाएं ये खूबसूरत ग्रीट‍िंग कार्ड, देखें ड‍िजाइन और तरीका

लाइफस्टाइल
Updated Dec 29, 2020 | 18:23 IST

बहुत जल्दी न्यू ईयर आने वाला है। इस बार आप अपनों को नए साल की बधाई मोबाइल का इस्तेमाल ना करके खुद के बनाए हुए ग्रीटिंग कार्ड से भेजें। देखें कैसे बनाएं ग्रीट‍िंग कार्ड।

नया साल बहुत जल्दी आने वाला है। नए साल के आने से पहले ही बाजार में ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। ज्यादातर लोग नए साल की बधाई अपनों को व्हाट्सएप या टेलीफोन पर बात करके दे देते हैं। अगर आप अपनों को खुद के बनाएं ग्रीटिंग कार्ड से नए साल की बधाई देंगे, तो आपके अपनों को यह नया साल बहुत ही खुशी का एहसास दिलाएंगा। तो आपने नए साल पर क्या प्लान किया है, क्या आप बाजार के कार्ड का इस्तेमाल। अगर आपको अपनापन का एहसास दिलाना हैं, तो अपने हाथों के बनाएं हुए कार्ड से ही नए साल की बधाई अपनों को दें। यकीन मानिए आप का बनाया हुआ यह कार्ड आपके अपनों को पुरानी भूली हुई बातें भी याद दिला देगा। तो इस साल जरूर बनाएं नए साल का ग्रीटिंग कार्ड अपने हाथों से । यहां आप देख सकते है, न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड बनाने का आसान तरीका।

अगली खबर