अब और तेज दौड़ेगी प्रयागराज की काजल निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ इस तरह किया सम्मान और दी मदद

कहते हैं जज्बा हो, लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं। प्रयागराज की रहने वाली काजल निषाद ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। वो पैदल ही लखनऊ तक निकल पड़ी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली। उन्होंने भी काजल को निराश नहीं किया उससे मिले और एथलीट के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने के लिए सहयोग का वादा भी किया।

Athlete Kajal nishad Yogi Adityanath, UP Government, Athlete Kajal News
अब और तेज दौड़ेगी प्रयागराज की काजल निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ इस तरह किया सम्मान और दी मदद 
मुख्य बातें
  • नन्हीं एथलीट काजल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, उपहार में दिए किट और जूते
  • प्रयागराज से लखनऊ तक पैदल निकल पड़ी मुख्यमंत्री से मिलने
  •  बाबू बनारसी दास खेल अकादमी काजल को आगे दौड़ने की तैयारी के लिए उम्र भर किट व जूते देगी

जोश और जज्बे से भरपूर नन्हीं धावक काजल अब और तेज दौड़कर जिंदगी में और लंबा सफर तय करेगी क्योंकि उसे अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्यार और आशीर्वाद मिल चुका है। काजल के प्रयागराज से लखनऊ तक 200 किमी के सफर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित करके और यादगार बना दिया। एथलीट बनने का है सपना रखने वाली काजल को मुख्यमंत्री द्वारा दौड़ने के लिए जूते भी उपहार में दिए गए।जनपद प्रयागराज के माण्डा थाना क्षेत्र के ललितपर गांव निवासी नीरज कुमार निषाद की 10 वर्षीय पुत्री  काजल निषाद  कक्षा चार की छात्रा है। 

काजल ने प्रयागराज में एक स्थानीय खेल स्पर्धा में भाग लिया था और दौड़ को पूरा किया था। परन्तु कार्यक्रम में उचित सम्मान ना मिल पाने के कारण काजल काफी निराश हो गई थी। इसी बात को लेकर काजल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी जिसके लिए काजल 10 अप्रैल को प्रयागराज से लखनऊ के लिए पैदल ही निकल पड़ी । प्रयागराज से लखनऊ तक का करीब 200 किलोमीटर लंबा सफर काजल ने 15 अप्रैल को पूरा किया और सीधे मुख्यमंत्री से मिलने 5 कालीदास मार्ग पर पहुंची।

मुख्यमंत्री को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ही काजल को मिलने के लिए कहा। काजल की इस लगन और समर्पण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उसे अपने हाथों से सम्मानित किया और साथ ही साथ उसे आगे भी इसी तरह दौड़ में एक नया मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करते हुए जूते, ट्रैक सूट और खेल किट भी उपहार में दिया। जब उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मान मिला तो काजल की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। इस उपहार के लिए उसने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इसके साथ ही बाबू बनारसी दास खेल अकादमी ने काजल की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उसकी आगे की तैयारी के लिए उम्र भर खेल किट और जूते देने की पूरी जिम्मेदारी ली है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर