लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वकील की पीट-पीटकर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा नगर इलाके में पिछली रात पांच लोगों ने 32 साल के वकील शिशिर त्रिपाठी को पीट-पीट कर मारा डाला। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वकील हत्या मामले में लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ने के लिए 45 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच, मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए जिला प्रशासन सामने आया है। जिला प्रशासन वकील के परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगा। इसके अलावा लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन की तरफ से 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही गई है।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।