Lucknow: UP में पिछले 1 दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 95 की मौत, 4,991 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते राज्य में 95 मौतें हुईं और 4,991 संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona cases in UP
यूपी में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के कारण कुल 95 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा अबतक 2,733 हो गया है। एक दिन 95 लोगों की मौत का आंकड़ा राज्य में अब तक का एक दिन में आने वाला सबसे ज्यादा आंकड़ा बन गया है। वहीं एक दिन में कुल 4,991 कोरोना के मामले सामने आए।

इसी के साथ पूरे भारत में कोरोना से होने वाली मौतों में उत्तर प्रदेश का योगदान 9.7 प्रतिशत हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमित मामले बढ़कर 1.7 लाख हो गए हैं। एक डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना से होने वाला डेथ रेट 1.7 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 70 फीसदी तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसेस 48,511 हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में लखनऊ में 11, कानपुर में 9, आजमगढ़ में 7 मौतें दर्ज की गई।

ओवरऑल स्केल के मुताबिक उत्तर प्रदेश का कानपुर और लखनऊ दो ऐसे शहर हैं जहां पर कोरोना से सबसे ज्यादा अब तक मौतें हुई हैं। इसके अलावा प्रयागराज और बहराइच में भी 5 मौतें हुईं। वहीं वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर में 4 मौतें दर्ज कई गईं।

छोटे जिलों जैसे महोबा, अमेठी, हरदोई, सुल्तानपुर और देवरिया में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौतें दर्ज की गई। कोरोना संक्रमित मामलों की बात की जाए तो लखनऊ में 796 सबसे ज्यादा केसेस दर्ज किए गए। वहीं कानपुर में 348 तो प्रयागराज में 319 केसेस दर्ज किए गए। गोरखपुर में 186, वाराणसी में 147, इटावा में 129, देवरिया में 119 तो अलीगढ़ में 106 केसेस दर्ज किए गए।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर