लखनऊ : आपराधिक दुनिया से सियासत में कदम रखनेवाले मुख्तार अंसारी को लेकर बीते कुछ समय से सियासत गर्म है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल पंजाब की जेल में बंद हैं। इसे लेकर बीते कुछ दिनों में पंजाब और यूपी सरकार के बीच टकराव भी सामने आया। इन सबके बीच प्रशासन ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया है।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की है। यह मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति बताई गई है।
प्राधिकरण ने यहां 'रानी सल्तनत' नाम की मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग को गिराने का काम सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिया। प्राधिकरण का कहना है कि यह इमारत नक्शा पास करवाए बगैर ही बनाई गई है।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित रानी सल्तनत प्लाजा को मुख्तार अंसारी की सल्तनत भी कहा जाता है। मुख्तार अंसारी की यह संपत्ति लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन 6 हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में थी।
अंसारी की पत्नी ने बीते साल नवंबर में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को इस संबंध में पत्र भी लिखा था और अपने पति तथा परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि यह सिर्फ अपने गुनाहों से बचने की अंसारी की चाल है।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।