न सिफारिश न लेन-देन, यूपी में बस मेरिट से होगा चयन: योगी आदित्यनाथ

यूपी में माध्यमिक शिक्षा के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को तैनाती मिली है। योगी आदित्यनाथ ना साफ कर दिया है कि न सिफारिश न लेन-देन, यूपी में बस मेरिट से ही चयन होगा।

UP Chief Minister Yogi Adityanath
UP Chief Minister Yogi Adityanath 
मुख्य बातें
  • माध्यमिक शिक्षा के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को मिली तैनाती
  • नवचयनित शिक्षकों से सीएम योगी की अपील
  • शिक्षक की महती जिम्मेदारी का ईमानदारी से करें निर्वाह

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चयन का मापदंड केवल मेरिट है। बीते 03 वर्ष 10 माह के भीतर प्रदेश के पौने चार लाख युवाओं की सरकारी नौकरी का सपना साकार हुआ है। सभी नियुक्तियां शुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता की प्रमाण हैं। एक भी चयन पर सवाल या संदेह नहीं किया जा सकता। जो युवा चयनित हुए हैं, उनकी प्रतिभा, क्षमता और मेहनत ने उन्हें सफ़लता दिलाई है।

मुख्यमंत्री योगी, मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे थे। मुख्यमंत्री आवास पर हुए इसे कार्यक्रम में 06 नवचयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिला जबकि कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े शेष नवचयनित युवाओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए। नवचयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को सफलता की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सफलता ने आपके भीतर जिस आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ाया है, वह प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य की झलक दिखाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक की सेवा महज 6-8 घण्टे की नहीं होती, बल्कि शिक्षक जीवनपर्यंत शिक्षक ही होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य का भारत कैसा होगा, इसकी नींव यही शिक्षक अपनी कक्षाओं में रखेंगे। नवचयनित प्रवक्ताओं और अध्यापकों को समाज निर्माण की महती जिम्मेदारी का आभास कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक अपने तय विषय के अलावा अन्य विषयों की जानकारी भी रखें। शासन की नीतियों और जनकल्याणकारी नीतियों को समझें और यथासंभव  समाज के लोगों को लाभान्वित करें।

सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि इतनी पारदर्शिता होगी, कल्पना न थी:

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और महराजगंज आदि जनपदों के नवचयनित शिक्षकों से संवाद भी किया। सफल अभ्यर्थियों ने पूरी चयन व्यवस्था को शुचिता के साथ आयोजित होने की बात कही, साथ ही, पारदर्शिता पूर्ण चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की कोई सीमा नहीं होती। कोई भी कभी पूर्ण नहीं होता। हर गतिविधि कुछ न कुछ सिखाती है।

शिक्षक होने के बाद भी हमें हमेशा कुछ नया अभिनव सीखते-पढ़ते रहना चाहिए। हमारी शिक्षा व्यवस्था महज किताबी न रहे, बल्कि व्यवहारिक बने, इसकी जिम्मेदारी इन्हीं शिक्षकों की है। उन्होंने 04 फरवरी से शुरू हो रहे चौरीचौरा घटना के शताब्दी वर्ष और 15 अगस्त से देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के आयोजनों से अधिकाधिक छात्रों को जोड़ने के लिए नवचयनित शिक्षकों को प्रेरित भी किया। इसके साथ ही, सीएम योगी ने कहा कि दशकों बाद देश में भविष्य की जरूरतों के मुताबिक नई शिक्षा नीति तैयार हुई है। यह नीति भारत को दुनिया में ज्ञान का केंद्र बनाने वाली है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर शिक्षक नवीन नीति की भावनाओं से जुड़े। उन्होंने सभी नवचयनित शिक्षकों को नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने की जरूरत बताई।

सीएम ने पूछा, भवत्याः नाम किम्: संवाद के दौरान एक वाराणसी की अपर्णा पांडेय और मुख्यमंत्री के बीच रोचक बातचीत भी हुई। संस्कृत प्रवक्ता पद के लिए चयनित अपर्णा से मुख्यमंत्री  योगी ने संस्कृत में ही बातचीत की। योगी ने पूछा कि भवत्याः नाम किम्:?जवाब में अपर्णा ने भी संस्कृत में जवाब देते हुए कहा 'मम नाम अपर्णा। इसके बाद सीएम योगी ने अपर्णा द्वारा कालिदास रचित कुमारसम्भवम पर उनके द्वारा लिखित टीका के बारे में जानकारी ली।

जारी रहेगा मिशन रोजगार:'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 मार्च 2021 को जब वर्तमान राज्य सरकार चार वर्ष कार्यकाल पूरा कर रही होगी, तब तक चार लाख  युवाओं की सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो चुका होगा। उन्होंने कहा कि बीते पौने चार साल में करीब 15 लाख युवाओं को सीधे तौर पर सेवायोजित किया गया है जबकि डेढ़ करोड़ युवाओं को स्वतः रोजगार से जोड़ा गया है। 'मिशन रोजगार' का क्रम सतत जारी रहेगा।

इससे पहले, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पारदर्शी तंत्र का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज नवीन संबद्धता से लेकर, स्थानांतरण, रिजल्ट सहित सभी व्यवस्था ऑनलाइन हो गई हैं। कोविडकाल में भी पठन-पाठन सुचारु रखने में डिजिटल तंत्र की भूमिका रही। डॉ.शर्मा ने कहा कि समय से प्रवेश, समय पर परीक्षा और गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

 
 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर