Lucknow: बिजली विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे मोबाइल चालू रखने के आदेश, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब बिजली विभाग के कर्मचारियों का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी. हर क्षेत्र में उपभोक्ताओं की शिकायत के तत्काल समाधान के लिए बिजली अधिकारियों को 24 घंटे फोन चालू रखना होगा।

Lucknow News
ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया आदेश  |  तस्वीर साभार: Facebook
मुख्य बातें
  • बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करें
  • बिजली कर्मी का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई
  • बिजली के तारों के टूटने से किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर क्षेत्र को तय शेड्यूल के अनुसार निर्बाध बिजली दें। प्रदेश भर में उपभोक्ताओं की शिकायत के तत्काल समाधान के लिए बिजली अधिकारियों को 24 घंटे फोन चालू रखना होगा। बिजली व्यवस्था उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। 

वहीं बढ़ रही गर्मी को देखते हुए प्रदेशवासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करें। अगर कहीं स्थानीय स्तर पर कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक करा लिया जाए। इसके लिए पहले से ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री की उपलब्धता रहे। 

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें

वहीं विशेष रूप से गर्मी के दिनों में बिजली के तारों के टूटने की वजह से फसलों के नुकसान की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। इसी प्रकार ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने और फुंकने से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा हो रही है। इस पर विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

प्रदेश में गर्मी के कारण बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर किसी कार्मिक का मोबाइल बंद होने या न उठाने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। 

तारों के टूटने की घटनाएं 

इन दिनों बिजली के तारों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा, लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त, फूंकने की समस्याएं भी सामने आ रही हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि इस पर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी विशेष नजर रखें. साथ ही, आवश्यक कार्रवाई करें. उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायत पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तत्काल कार्रवाई करें. अगर किसी बिजली कर्मी का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर