लखनऊ : कानपुर में अपराधियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीओ, एसओ सहित आठ जवानों के मारे जाने पर विपक्ष उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस इस घटना के लिए मुख्य अपराधी की जगह छोटे-मोटे बदमाशों को पकड़ रही है।
विपक्ष के हमलों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। यूपी भाजपा के प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत क्षेत्र घिमऊ से उम्मीदवार हैं। पोस्टर में विकास दुबे की भी तस्वीर है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'अखिलेश यादव जी! यह योगी सरकार है। अपराधियों को अपनी गाड़ियों में घुमाने व संरक्षण देने वाली समाजवादी सरकार नहीं है।'
अखिलेश ने कहा, 'कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीर शहीद हुए हैं। राज्य में सत्ताधारियों और अपराधियों की मिली भगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है।' राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का यह एक और प्रमाण है। यहां जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करेगी। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।'
इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा, 'अपराधियों ने अंधाधुंध तरीके से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित आठ जवानों की मौत हुई है। मेरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अपराधियों में डर समाप्त हो गया है।'
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए ट्वीट किया- कानपुर की घटना अत्यंत दुःखद! कानून व्यवस्था के मोर्चे पर ध्वस्त हो चुकी BJP सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष पर आरोप मढ़ने का षडयंत्र कर रही है। सरकार विकास दुबे की CDR सामने ला ये स्पष्ट करे कि वो किसके संपर्क में है? कौन सत्ताधीश उससे मिलने आते थे।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।