लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में आज दोपहर 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे का उद्घाटन समाराह सुल्तानपुर जिले के करवाल खीरी में होगा। इस एक्सप्रेसवे के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में मंगलवार को दिन खास होने वाला है। मंगलवार को दिन के 1.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा। उत्तर प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में यह एक्सप्रेसवे कई तरह के अवसर लेकर आएगा। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कनेक्टिविटी का जाल फैलाना चाहती है। उसकी योजना राज्य के सभी हिस्सों को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की है।
यह एक्सप्रेसवे 22,494 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के विकास में नई इबारत लिखने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस से यूपी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एक तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश में आवागमन को आसान बनाएगा, वहीं दूसरी तरफ उपेक्षित स्थानों की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। हालांकि, भाजपा और सपा के बीच इस एक्सप्रेसवे का श्रेय लेने की होड़ मची है। जानिए इस एक्सप्रेसवे की खास बातें-
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।