लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें 10वीं तक के सभी स्कूलों को मकर संक्रांति तक बंद करने के साथ-साथ 6 जनवरी से रात का कर्फ्यू लगाने को भी कहा गया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 1000 कोविड केस की पुष्टि हुई है, जबकि एक्टिव केस 3100 से अधिक हैं। यूपी में बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने उच्च स्तरीय टीम को जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वे इस प्रकार हैं :
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।