UP MLC Chunav Result 2020: एमएलसी चुनाव में भाजपा का परचम, शर्मा गुट को झटका

विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था।

UP mlc election results 2020 bjp dominates big blow to om parkash sharma group
एमएलसी चुनाव में भाजपा का परचम, शर्मा गुट को झटका।  |  तस्वीर साभार: ANI

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बार के चुनाव में भारतीय चुनाव पार्टी ने ओम प्रकाश शर्मा गुट के सियासी वर्चस्व को तोड़ती नजर आई है। अभी तक जो चुनाव नतीजे आए हैं उसके मुताबिक बरेली-मुरादाबाद, मुरादाबाद व मेरठ शिक्षक खंड सीट पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। सबसे बड़ा झटका 48 साल से लगातार चुनाव जीतते आ रहे ओमप्रकाश शर्मा को लगा है। मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने शर्मा को हराया है। विधान परिषद की कई सीटों के लिए जारी मतगणना में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और इनका जीतना तय माना जा रहा है।

एक दिसंबर को हुआ था मतदान
बता दें कि विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था। लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना होगी। मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट की मतगणना झांसी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना बरेली में व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना गोरखपुर में होगी।

आगरा में भाजपा प्रत्याशी आगे
आगरा खंड शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना में आखिरी समाचार मिलने तक भारतीय जनता पार्टी के दिनेश वशिष्ठ निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 205 मतों से आगे चल रहे थे। वशिष्ठ निर्दलीय आकाश अग्रवाल से आगे चल रहे हैं। मतों की गिनती आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थित मण्डी समिति में प्रात: शुरू हुई। आखिरी समाचार मिलने तक 14 हजार मतों की गिनती हो चुकी थी और सात हजार मतों की गिनती बाकी थी।

वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार
आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार, मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर