क्या यूपी में युवा बनेंगे BSP के लिए सत्ता की सीढ़ी? इस बार नए चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी

Bahujan Samaj Party : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस बार युवाओं पर दांव लगाकर सत्ता पाने की फिराक में लगी हुई है।

will youth faces will make a road for BSP in UP Elections 2022
इस बार बड़ी संख्या में युवाओं को टिकट देने की तैयारी में है बसपा। 
मुख्य बातें
  • इस बार चुनाव में युवा चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है बसपा
  • पिछले दिनों आकाश आनंद ने पंजाब में कई जनसभाएं की हैं
  • तकरीबन 50 प्रतिशत की संख्या में युवाओं को टिकट देगी पार्टी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस बार युवाओं पर दांव लगाकर सत्ता पाने की फिराक में लगी हुई है। इसी कारण पार्टी की मुखिया मायवती के भतीजे आकाश आनंद और सतीश मिश्रा के बेटे कपिल इन दिनों पूरी ताकत से युवा वोटरों को आकर्षित करने में जुटे हैं। बसपा मुखिया ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पिछले साल राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाकर मैदान में उतार दिया था। तब से लगातार वह पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हैं। 2017 के चुनाव में भी वह नजर आ रहे थे। अब 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा पूरी जोर शोर से लगी हुई है। ऐसे में उनकी भूमिक काफी अहम है। वह दिल्ली के साथ पंजाब में खूब सक्रिय हैं। 

आकाश आनंद ने पंजाब में कीं कई जनसभाएं
पिछले दिनों आकाश आनंद ने पंजाब में कई जनसभाएं की हैं। बसपा के संस्थापक कांशीराम की बहन से भी भेंट की थी। अब वह यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यहां पर वह युवा सवांद को और धार देंगे। उसकी बागडोर सतीश चन्द्र मिश्रा के बेटे कपिल संभाले हुए हैं। उसमें मायावती के शासन काल में हुए कार्यों के बारे में बखान हो रहा है। साथ ही युवाओं को बसपा से जोड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है। जिससे कि 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा को बड़ी लाभ हो।

बड़ी संख्या में नौजवानों को टिकट देने की तैयारी में पार्टी
बसपा के एक नेता ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी इस बार यूथ बिग्रेड को आगे बढ़ाएगी। इस बहुत ज्यादा संख्या में नौजवानों को टिकट भी दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। आकाश आनंद और कपिल मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार संदेश भी दे रहे हैं। इसके साथ युवा संवाद कार्यक्रम तैयार किया गया है, जो कि पूरे 18 मंडलों में होना है। इसमें अगुवाई कपिल मिश्रा करेंगे। आकाश भी कुछ जगहों पर शामिल होंगे। आकाश अभी पंजाब पर भी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं।

Kapil Mishra

नौजवानों से कपिल मिश्रा संवाद करेंगे
उन्होंने बताया कि संवाद में उन युवाओं पर फोकस किया जा रहा है, जो कि पहली बार वोट डालने जा रहे है। पार्टी उसी पर फोकस कर रही अभी कानपुर, कन्नौज और लखनऊ के नौजवानों से कपिल मिश्रा संवाद करेंगे। वह बसपा सरकार में युवाओं के लिए किए गये कार्यों का बखान तो करेंगे, इसके साथ वह आगे आने वाले समय में बसपा उनके लिए किस प्रकार की भलाई का काम करेगी, उसे भी रेखांकित करेंगे। कपिल सोशल मीडिया की अहमियत और खामियों के बारे में ज्ञान दे रहे हैं। उनका साफ कहना है कि युवाओं को सोशल मीडिया का खुलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है।

इस बार करीब 50 प्रतिशत युवाओं को टिकग देगी बसपा
बसपा नेता का कहना है कि इस बार तकरीबन 50 प्रतिशत की संख्या में युवाओं को टिकट देने की बातें सामने आ रही है। इसी कारण फीडबैक भी लिया जा रहा है। दावेदारों की सूची तैयार हो रही है। जिनका पार्टी के प्रति समर्पण होगा उसे मौका देने की बात हो रही है। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता नकुल दुबे का कहना है प्रदेश को आगे बढ़ाने में युवाओं की ज्यादा जिम्मेदारी है। पार्टी इसी बात को ध्यान रखकर युवा पर फोकस कर रही है। युवाओं को जागृत किया जा रहा है। उन्हें कैसे आगे बढ़ाना और रोजगार के अवसर पैदा करना इन सब पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर