शहीद प्रशांत के परिजनों को सरकारी नौकरी, ₹50 लाख देगी योगी सरकार; मंत्री राणा ने दिया शहीद को कांधा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहने वाले प्रशांत शर्मा शनिवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। रविवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो सैंकड़ों की सख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए।

 Yogi Govt will give ₹ 50 lakh and govt job to martyr Sepoy Prashant Sharma' family, who lost his life Pulwama Encounter
शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी, ₹50 लाख देगी योगी सरकार 
मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के प्रशांत वर्मा को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई
  • यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शहीद के पार्थिव शरीर को दिया कांधा
  • योगी सरकार ने शहीद प्रशांत के परिजनों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

लखनऊ/मुजफ्फरनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के जूदरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार सुबह जैसे ही मुजफ्फरनगर स्थित उनके घर पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। हजारों की सख्या में लोग उनके घर पर मौजूद रहे। प्रशांत के शव को देखते ही उनके घर में कोहराम मच गया। प्रशांत को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा उनके पार्थिव शरीर के आगे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। 

यूपी के मंत्री सुरेश राणा ने दिया शहीद को कांधा

 गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सैनिक सम्मान के साथ प्रशांत को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचे और उन्होंने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के पार्थिव शरीर को कांधा भी दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब तक सूरज चाँद रहेगा प्रशान्त तेरा नाम रहेगा" भारत माता की जय की गूंज के बीच जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकवादियो से मुठभेड मे शहीद माँ भारती के सपूत जवान प्रशान्त शर्मा जी को मु0नगर मे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।अमर शहीद प्रशान्त शर्मा जी के बलिदान को कोटि-कोटि नमन।' 

योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शहीद प्रशांत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सेना के जवान श्री प्रशान्त शर्मा जी के शौर्य और वीरता को नमन। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने का यह सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है। जय हिंद!'

यूपी सरकार देगी 50 लाख और सरकारी नौकरी

अपने अगले ट्वीट में योगी ने शहीद के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले श्री प्रशान्त शर्मा जी के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उत्तर प्रदेश  शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी। जनपद मुजफ्फरनगर की एक सड़क का नामकरण शहीद प्रशान्त जी की स्मृति में होगा।'

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर