सपा नेता आजम खां के करीबी और 25 हजार के इनामी यूसुफ मलिक ने रामपुर कोर्ट में किया सरेंडर

लखनऊ समाचार
Updated Apr 05, 2022 | 17:15 IST

सपा नेता आज़म खान का दाहिना हाथ माने जाने वाला यूसुफ मलिक ने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यूसुफ की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

उत्तर प्रदेश  की जेल में बंद पूर्व मंत्री आज़म खान  के करीबी SP नेता यूसुफ मलिक ने योगी पुलिस  के डर से आज रामपुर की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। युसूफ मलिक को आज़म खान का दाहिना हाथ माना जाता है। यूसुफ पर अपर नगर आयुक्त को धमकाने और कार्यालय में घुसकर हंगामा करने का इल्जाम है।  इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने यूसुफ मलिक की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देते हुए सोमवार को रामपुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो...

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर