Sachin Vaze Vasooligate: एक कांड कई नाम, किसी की गई कुर्सी तो कोई हिरासत में

सचिन वझे की एनआईए हिरासत आज खत्म हो रही है। इस बीच सीबीआई ने एनआईए कोर्ट से अपील की है कि उसे सचिन वझे और विनायक शिंदे की डायरी सौंपी जाए।

Sachin Vaze Vasooligate: एक कांड, कई नाम, किसी की गई कुर्सी तो कोई हिरासत में
हिरासत में सचिन वझे और अनिल देशमुख की जा चुकी है कुर्सी 
मुख्य बातें
  • सचिन वझे वसूलीगेट केस में अनिल देशमुख की भूमिका की सीबीआई कर रही हैं जांच
  • मुंबई कोर्ट ने परमबीर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता की अपील पर दिया था फैसला
  • परमबीर सिंह ने अपने खत में अनिल देशमुख को बताया वसूली कांड का सरगना

मुंबई। एंटीलिया के बाहर जब जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिली तो एक बात साफ थी कि मामला छोटा मोटा नहीं है। इस केस की जांड जैसे जैसे आगे बढ़ी तो कई नाम सामने आते गए जो हैरान करने वाले थे। दरअसल मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड पुलिस से होती है। लेकिन जिस तरह से सीआईयू में तैनात एपीआई सचिन वझे का नाम सामने आया उसके बाद सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं।

इस केस को समझने से पहले किरदारों के बारे में जानना जरूरी है

  1. परमबीर सिंह, अब डीजी होमगार्ड्स पहले मुंबई पुलिस के कमिश्नर रहे
  2. सचिन वझे, सीआईयू में एपीआई, अब निलंबित और एनआईए की हिरासत में
  3. अनिल देशमुख- पहले गृहमंत्री, अब सीबीआई कर रही है जांच
  4. मनसुख हिरेन- अब दुनिया में नहीं, इसकी स्कॉर्पियों में जिलेटिन 

एनआईए और सीबीआई दोनों एजेंसी कर रही हैं जांच
एंटीलिया केस की जांच एनआईए कर रही है और इसके साथ ही सीबीआई भी जांच में शामिल है। दरअसल परमबीर सिंह ने एक चिट्ठी जारी की थी जिसमें अनिल देशमुख को वसूली गैंग का सरगना बताया और सचिन वझे को मोहरा। अनिल देशमुख की जांच के लिए उनकी और एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से अपील बांबे हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की अपील दायर की गई जिसके बाद कोर्ट ने मुहर लगा दी और उसका असर यह हुआ कि अनिल देशमुख की कुर्सी चली गई।

एनआईए कोर्ट में सीबीआई की अपील
अब इस केस में सीबीआई ने एनआईए कोर्ट में अपील की है कि उसे  सचिन वझे और विनायक शिंदे की डायरी दी जाए ताकि वो जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके। बता दें कि हाईकोर्ट ने सीबीआई को अनिल देशमुख की भूमिका के बारे में 15 दिन में प्राथमिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। सचिन वझे ने हाल ही में एक खत लिखा जिसमें कहा था कि उस पर पैसे की उगाही के लिए तरह तरह के दबाव बनाए गए। लेकिन उसने दवाब में आने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही उसने एक और मंत्री अनिल परब पर आरोप लगाया। वझे के मुताबिक अनिल परब भी उस पर वसूली के लिए दबाव बनाते थे। 

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर