मुंबई में टीपू सुल्तान मैदान का उद्घाटन करेंगे कांग्रेस नेता, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी ने जताई आपत्ति

कांग्रेस नेता और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख 26 जनवरी को टीपू सुल्तान मैदान का उद्घाटन करेंगे। इस पर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है।

Congress leaders to inaugurate Tipu Sultan Maidan in Mumbai, Vishwa Hindu Parishad and BJP objected
टीपू सुल्तान पर फिर सियासत 

मुंबई में एक बार फिर टीपू सुल्तान के नाम पर राजनीति छिड़ गई। 26 जनवरी को टीपू सुल्तान मैदान का उद्घाटन मुंबई के मलाड में कांग्रेस नेता और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र में किया जाना है। इसको लेकर भाजपा समेत विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने ट्वीट किया कि यह निश्चित रूप से हमारे मुंबई की शांति को बर्बाद करने के इरादे से है और इससे बचा जा सकता था, हमारा महाराष्ट्र एक संत भूमि है और एक क्रूर बर्बर हिंदू विरोधी के नाम पर एक परियोजना का नामकरण निंदनीय है।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर