नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 56 हजार के पार है। 1800 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं और सबसे ज्यादा खराब तस्वीर महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना की कुल संख्या 18 हजार के पार है। इस बीच कहीं से अफवाह उड़ी कि मुंबई में सेना तैनाती की योजना है। महाराष्ट्र में कोरोना के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे क्या कहते हैं इसे समझना जरूरी है।
'मुंबई में सेना की तैनाती नहीं'
दरअसल पिछले 2-3 दिन से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि मुंबई में सेना की तैनाती की जा सकती है। लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जो कदम उठाए जा रहे हैं उसके बारे में वो नागरिकों को बता रहे हैं। अगर सभी लोग अनुशासन का पालन करें तो यही पर्याप्त होगा। सेना बुलाने की जरूरत नहीं है।
'केस बढ़ने के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं मरीज'
महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 18 हजार केस है, जबकि 3250 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यह बात सही है कि पुलिस बल पर अत्यधिक दबाव है। अगर जरूरत होगी तो केंद्र सरकार से केंद्रीय पुलिस बल की मांग की जाएगी ताकि पुलिस बल को कुछ आराम मिल सके। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है आर्मी को बुलाया जाएगा। केंद्रीय बलों की तैनाती जरूरत पर निर्भर करेगी।
प्रवासी मजदूरों से खास अपील
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो प्रवासी मजदूरों से खास अपील करते हैं कि राज्य के जिस हिस्से में भी हैं वही रहें। राज्य सरकार की तरफ से उनके खाने और रहने का इंतजाम किया जा रहा है। किसी तरह की अफवाहों में न आए। अगर वो अपने राज्य जाना चाहते हैं तो उसकी व्यवस्था की जा रही है। धैर्य के साथ इंतजार करें। महाराष्ट्र में उन्हें किसी तरह की कमी नहीं महसूस होगी। आज सुबह की घटनाने मुझे बहुत दुःख दिया है
ये शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है,हम सबको मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा एक हिदायत देता हूं-कोई पुलिस,डॉक्टर या कोरोना वारियर्सपर हमला न करे वरना कड़ी कार्यवाही की जाएगी मेरी अपील है को महालक्ष्मी रेसकोर्स,बीकेसी,दादर,गोरेगांव और मुम्बई के ओपन ग्राउंड और एक्ससीबीशन सेंटर्स पर जो कोरोना कवारेंटिंन सेंटर बने है उसके लिए होमियोपैथिक,एलोपेथिक,आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सामने आकर महाराष्ट्र सरकार को जरूरत पड़ने पर मरीजो की सहायता करें, ये दुख की घड़ी है हम सब को मिलकर लड़ना होगा।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।