मुंबई। कोरोना काल में जब कहीं से अच्छी खबर आती है तो इसके खिलाफ जंग में शामिल हर किसी के चेहरे पर खुशी छा जाती है। भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद ढाई लाख से पार है जिसमें करीब 1 लाख मरीज अकेले महाराष्ट्र से है। महाराष्ट्र में भी मुंबई सबसे अधिक संक्रमित है और एशिया के सबसे बड़ी स्लम के तौर पहचान हासिल करने वाली धारावी का हाल सबसे खराब था। लेकिन पिछले सात दिनों में कोरोना की वजह से उस इलाके में एक भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों में भी कमी आई है।
धारावी से आई राहत वाली खबर
बीएमसी की आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 1 जून को धारावी इलाके से 34 केस की जानकारी मिली जबकि सात जून को यह आंकड़ा 13 का था। 6 जून को यह संख्या 10 थी, 5 जून को 14 और 4 जून को 23 मामले सामने आए थे। इस तरह से पता चलता है कि धारावी इलाके में कोविड 19 की संख्या में कमी आ रही है।
सात दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं
सात जून को धारावी में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 1,912 थी। 30 मई से लेकर सात जून तक कोविड 19 की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है जो राहत देने वाली खबर है। बीएमसी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात किरण दिघावर का कहना है कि धारावी में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग की जा रही है और उसका नतीजा दिखाई भी दे रहा है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।