मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि राज्य में लॉकडान लागू करने के बारे में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद किया जाएगा। कोविड-19 टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक के बाद वह पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए उपायों एवं लॉकडाउन के एसओपी पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को कैसे निपटा जाए, इस बारे में बैठक में चर्चा हुई। राज्य में कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए टास्क फोर्स का मानना है कि लॉकडाउन लागू करना जरूरी हो गया है।'
सीएम कार्यलय ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में कहा गया, 'प्रदेश कार्य बल के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन व बिस्तरों की उपलब्धता, रेमडेसिविर के इस्तेमाल, उपचार के नियमों, उपलब्ध केंद्रों की क्षमता बढ़ाने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा की।' बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
वर्चुअल बैठक में एसओपी पर हुई चर्चा
ठाकरे का सोमवार को वित्त और अन्य सरकारी विभागों से परामर्श करने का कार्यक्रम है और इस हफ्ते, बाद में मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा होगी। टोपे ने कहा कि कार्य बल की बैठक के दौरान राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। ठाकरे ने प्रदेश में कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिये थे। उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई थी। प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते कुछ पाबंदियों की घोषणा की थी जिनमें सप्ताहांत पर लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और दिन में निषेधाज्ञा शामिल हैं। ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र में एक दिन में नए मामलों का रिकॉर्ड टूटा
राज्य में में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कई राज्यों ने नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र में रविवार को 63,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।