Uddhav Thackeray: कार्यभार संभालते ही एक्शन में उद्धव, आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड को लेकर लिया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड के काम पर रोक लगाने का फैसला किया।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray ordered to stop the work of Aarey metro car shed project today
कार्यभार संभालते ही एक्शन में उद्धव, आरे को लेकर लिया फैसला  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • उद्धव ने शुक्रवार दोपहर में मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पद का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला
  • मुख्यमंत्री का पद संभालना मेरे लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा- उद्धव ठाकरे
  • मेट्रो का काम बंद नहीं होगा, लेकिन अब आरे की एक पत्ती भी नहीं कटेगी- उद्धव

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर रोक लगाने का फैसला किया। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं मंत्रालय में पहली बार आया हूं। इतने सालों में भी महाराष्ट्र के हालात जस के तस हैं। मैंने अभी सचिवों के साथ बैठक की और एक दूसरे का परिचय हुआ। मैंने उन्हें कहा कि करदाताओं के पैसा का सद्पयोग होना चाहिए और इसकी बर्बादी नहीं होनी चाहिए।'

उद्धव ने कहा, 'मुख्यमंत्री का पद संभालना मेरे लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा, मुझे आपके सहयोग की अपेक्षा है। मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका जन्म मुंबई हुआ है। इस शहर के लिए मैं क्या कर सकता हूं वह मेरे दिमाग में है।'

आरे को लेकर लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'आरे में रातोंरात पेड़ों का कटा जाना स्वीकार्य नहीं है। मैंने आरे मेट्रो कार शेड प्रॉजेक्ट का काम रोकने के आदेश दिए हैं। मेट्रो का काम बंद नहीं होगा लेकिन आरे की एक पत्ती भी अब नहीं कटेगी।'

फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए उद्धव ने कहा, 'जिन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे। मैं अनपेक्षित रूप से मुख्यमंत्री बना; इस जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहता। मैंने यह घोषणा नहीं की थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार दोपहर में मंत्रालय पहुंचकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। मंत्रालय पहुँचने पर उन्होंने भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इस दौरान उनके साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। 

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर