मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंकाओं के बीच फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच कई ग्रामीण इलाकों में आज (सोमवार, 23 नवंबर) से स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसके लिए कई तैयारियां की गई हैं। वहीं, मुंबई, पुणे और ठाणे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने 6 नवंबर को कहा था कि वह 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 23 नवंबर से फिर से खोलने की योजना बना रही है। हालांकि मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने शुक्रवार को शहर के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया। इससे पहले पुणे व ठाणे नगर निगमों ने भी कोविड-19 के मामलों को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में स्कूल फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया था।
जिन स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है, वहां शिक्षकों की कोविड-19 को लेकर जांच की गई है। जो शिक्षक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह ठीक होने के बाद ही स्कूल ज्वाइन करने को कहा गया है। इस संबंध में जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल खोलने का फैसला स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर लिया जाए।
पुणे जिला परिषद ने रविवार को बताया कि ग्रामीण इलाकों में 5,671 नमूनों की जांच के दौरान 17 शिक्षण और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य शिक्षकों व स्टाफ की भी जांच की जाएगी।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।