देवेंद्र फडणवीस के आरोप पर बोले नवाब मलिक, बुधवार को फोडू़ंगा हाइड्रोजन बम

देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं। उनके आरोप पर नवाब मलिक ने कहा कि बुधवार को हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे।

Devendra Fadnavis, Nawab Malik,underworld,
नवाब मलिक, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री 

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने ‘अंडरवर्ल्ड’ से जुड़े लोगों के साथ भूमि सौदे किए।फडणवीस ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी दावा किया कि उनके पास पहले यह जानकारी नहीं थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले यह पता चल जाता तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता का पहले ही पर्दाफाश कर देते। ये बात अलग है कि नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के लिए मुखबिरी करने वालों ने उन्हें पूरी जानकारी नहीं। जिस गोवावाला कंपाउंड की बात वो कर रहे हैं उसकी खरीदी उन्होंने की थी। लेकिन उस सौदे में अंडरवर्ल्ड का हाथ नहीं था। 

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर लगाए थे आरोप
नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर के साथ भारतीय जनता पार्टी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ कथित तस्कर की तस्वीर भी ट्वीट की थी। मलिक ने कथित तस्कर के साथ देवेंद्र फडणवीस की ऐसी ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।पूर्व मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वह दिवाली के बाद मलिक के ‘‘अंडरवर्ल्ड से संबंधों’’ का खुलासा करेंगे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ भी यह साझा करेंगे।
फडणवीस ने मंगलवार को कहा, ‘‘नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्य एक कंपनी से जुड़े हुए थे जिसने कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर बहुत कम कीमत पर मुंबई के कुर्ला इलाके में जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के ऐसे चार सौदे हुए जिसमें मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर भूमि सौदे किए।’’

देवेंद्र फडणवीस का दावा
उन्होंने दावा किया कि जमीन सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल से खरीदी गयी जिन्हें 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने पूछा, ‘‘आपने मुंबई वासियों के हत्यारों के साथ सौदा क्यों किया?’’भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक और सवाल पैदा होता है कि इन दो आरोपियों ने अपनी जमीन मलिक को क्यों बेची? वे तत्कालीन टाडा (आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधियां रोकथाम कानून) के तहत दोषी ठहराए जाने वाले थे। कानूनी प्रावधान के अनुसार, दोषियों की सभी संपत्तियां कुर्क कर ली जाती है और सरकार के नियंत्रण में आ जाती है। क्या मलिक ने प्रमुख स्थानों पर ऐसी जमीन को कुर्क किए जाने से बचाने के लिए उनकी मदद की?’’

अंडरवर्ल्ड से हैं नवाब मलिक परिवार के रिश्ते
फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक ने सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल के साथ कुर्ला भूमि सौदे के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास पहले (मुख्यमंत्री रहने के दौरान) यह जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पहले पता चल जाता तो मैं नवाब मलिक का पहले ही पर्दाफाश कर देता। मैं ये दस्तावेज उचित प्राधिकरणों जैसे कि सीबीआई, ईडी या एनआईए के समक्ष पेश करूंगा। मैं राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ भी इसकी एक प्रति साझा करूंगा।’’


 

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर