Greater Noida Job Fair: ग्रेटर नोएडा में खुलेगा बंपर रोजगार का पिटारा, 44 कंपनियां करेंगी बड़ा निवेश

Greater Noida Job Fair: ग्रेटर नोएडा में अब युवाओं के लिए बंपर रोजगार की बरसात होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा में 44 कंपनियां बड़े स्तर का निवेश करेंगी जिससे 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Greater Noida Authority
ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए रोजगार पाने का बड़ा मौका 
मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा में होगी रोजगार की बरसात
  • 44 कंपनियां करने जा रही बड़ा निवेश
  • निवेश से 70 हजार को मिलेगा रोजगार

Greater Noida Job Fair: बेरोजगार या अच्छे मौकों की तलाश कर रहे ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में बड़ा निवेश होने वाला है, जिसके जरिए हजारों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। आगामी 3 जून को लखनऊ में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ग्रेटर नोएडा की 44 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ये कंपनियां ग्रेटर नोएडा में लगभग 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, जिसमें लगभग 70 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि, प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार आगामी 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करेगी। जमीन लेकर अपनी यूनिट लगाने जा रहीं देश-विदेश की तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण एरिया में जमीन प्राप्त कर यूनिट लगाने जा रहीं कंपनियां भी हिस्सा ले रहीं हैं। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए ग्रेटर नोएडा ने फूड प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स, हेत्थकेयर व इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ भी कदम बढ़ा दिया है। 

ये प्रमुख कंपनियां भी होंगी शामिल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा से 44 कंपनियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं हैं। इनमें यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शारदा हॉस्पिटल का ट्रॉमा सेंटर, इंद्र प्रस्थ गैस लिमिटेड, लुलु ग्रुप का फूड प्रोसेसिंग पार्क, प्रमुख रोबोटिक्स निर्माता कंपनी एडवर्ब  टेक्नोलॉजी जैसी नामचीन कंपनियों शामिल हैं। यही नहीं, ग्रेटर नोएडा कोरिया व कई अन्य देशों की कंपनियों के लिए औद्योगिक निवेश का गढ़ बन गया है। सैमक्वांग इंडिया लिमिटेड, स्टेरियोन इंडिया लिमिटेड, ड्रीम -टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, एलेनटेक इंडिया लिमिटेड जैसी विदेशी कंपनियां यहां बढ़-चढ़कर निवेश कर रहीं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। प्राधिकरण ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाली इन कंपनियों की सूची शासन को भेज दी है। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। 

क्या बोले सीईओ

वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ और मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने जारी बयान में कहा है कि, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगतार प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण ने जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की है, वे अपनी इकाई शीघ्र स्थापित कर सकें, इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, ताकि रोजगार का सृजन हो। यहां के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली कंपनियों की सूची शासन को भेज दी गई है।

अगली खबर