Noida News: लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि नशे में इंसान अपना होश-हवास खो बैठते हैं। नशे में धुत व्यक्ति सही-गलत का फर्क भूल जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से आया है। शराब के नशे में धुत एक शराबी लहराते हुए पैदल रात को घर जा रहा था। जैसे ही वह अपनी गली में मुड़ा, गली के कुत्ते उसे देख भौंकने लगे। ये देख शराबी को गुस्सा आ गया और उसने तमंचा निकाल एक कुत्ते को गोली मार दी। गली के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में जेवर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा संख्या 429/506 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया और मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान जेवर थाना के ग्राम नीमका निवासी मोनू के रूप में हुई है। आरोपी ने गली के एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी वजह से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ही कुत्ते को गोली मारने में प्रयुक्त तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नशा उतरने के बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अधिकतर रात को ही घर आता था। वह जब भी गली में घुसता, वहां मौजूद कुत्ते उसे देख भौंकने लगते थे। इन कुत्तों को उसने कई बार भगाया भी ,लेकिन इसके बाद भी वे वहीं बैठे रहते थे। घटना वाली रात भी वह जैसे ही गली में घुसा कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने तमंचा निकालकर एक कुत्ते को गोली मार दी। गोली की अवाज सुनकर बाकि कुत्ते भी वहां से भाग गए।