Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जाएं। अब ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिजली चोरी करने की शिकायत मिलने पर बिजली चोरी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। बता दें कि एनपीसीएल की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में एनपीसीएल की टीम ने इस अभियान के तहत बिजली चोरी करने वाले काफी लोगों को खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अब तक न्यायालय की ओर से 65 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गया है। जिन पर बिजली चोरी करने का 40 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार न्यायालय द्वारा जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे उन पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस गैर जमानती लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिजली चोरी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय की ओर से जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट बिजली चोरी करने के आरोप में जारी किए गए थे उनके खिलाफ गिरफ्तार करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
बता दें कि ईकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र, विनोद, सुनील, राहुल, सेलकराम, लालचंद से इन सभी लोगों को बिजली चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।