Noida Government Collage: गौतमबुद्धनगर में सरकारी इंटर कालेजों की बदलेगी सूरते-हाल, ये है प्लान

Noida Government Collage: उत्तर प्रदेश भर में सरकारी इंटर कॉलेजों की दशा सुधारने के लिए सरकार ने अलंकार प्रोजेक्ट शुरु किया था। इसके तहत स्कूलों में अनुरक्षण एवं नवीन कार्य कराए जाने हैं

Government Inter Collage
अलंकार प्रोजेक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर के सात सरकारी स्कूलों को चमकाने की तैयारी  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दो स्कूलों के लिए बजट स्वीकृत किए गए हैं
  • अलंकार प्रोजेक्ट से सुधरेगी स्कूलों की दशा
  • छत, फर्श और रंगाई सहित होने हैं अन्य कार्य

Noida Government Collage: उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जल्द ही गौतमबुद्धनगर के सात सरकारी स्कूलों की काया बदली हुई नजर आएगी। जिस पर लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में दो स्कूल सेक्टर 12 स्थित जीआईसी व होशियारपुर स्थित जीजाआईसी के लिए शासन से 71.69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में बदलाव के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। कुछ माह पूर्व शासन स्तर पर हुई बैठक के बाद प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों के कायाकल्प का निर्णय लिया गया था।

टीम गठित कर सात सरकारी स्कूलों इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर नोएडा, कुमारी मायावती राजकीय बालिका इंटर कालेज बादलपुर, राजकीय हाईस्कूल शादीपुर छिड़ौली दादरी, पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज चीती दनकौर, राजकीय हाईस्कूल छिजारसी नोएडा व राजकीय हाईस्कूल सलेमपुर गुर्जर का निरीक्षण किया गया था। विभाग की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी थी। इसके लिए लगभग 14 करोड़ का बजट तैयार कर पीडब्लूडी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया था।

शौचालय, पीने का पानी और रंगाई सहित अन्य कार्य होने हैं

हालाकि विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के कारण बजट जारी नहीं किया जा सका था, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद पहले चरण में दो स्कूलों के लिए 50 प्रतिशत धनराशि 71.69 लाख रुपये प्राप्त हो गए हैं। जल्द ही बचे पैसे भी जारी कर दिए जाएंगे। इस बजट से छत, फर्श,खिड़की, दरवाजे, शौचालय, पीने का पानी, चारदीवारी, गेट, दिव्यांगो के लिए रैंप, रंगाई सहित अन्य कार्य होने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मवीर सिंह ने बताया कि,  पहले चरण में दो स्कूलों में कार्य कराने के लिए 71.69 लाख रुपये प्राप्त हो गए हैं। कार्यदायी संस्था जल्द ही काम शुरू कर देगी। अन्य पांचों स्कूल के लिए भी जल्द बजट जारी होने की उम्मीद है।   

अगली खबर