Shrikant Tyagi : 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी पुलिस को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस छापे मार रही है लेकिन वह अभी गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि श्रीकांत भेष बदलकर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि वह सूरजपुर कोर्ट में पेश हो सकता है। इसे देखते हुए सूरजपुर कोर्ट के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। त्यागी को पहचानने में पुलिसकर्मियों को दिक्कत न आए, इसके लिए उन्हें त्यागी की तस्वीर दी गई है। कोर्ट के अंदर और बाहर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात हैं। आशंका है कि वह भेष बदलकर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस बीच नोएडा पुलिस ने फरार त्यागी के सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
ऋषिकेश रवाना हुई पुलिस की एक टीम
शुक्रवार को महिला के साथ बदसलूकी की घटना के बाद से त्यागी फरार चल रहा है। सोमवार सुबह नोएडा अथॉरिटी की टीम ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंची और उसके अवैध कब्जे पर अपना बुजडोजर चला दिया। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। मामले को तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और वह त्यागी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। उसकी अंतिम लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास मिली। नोए़डा पुलिस की एक टीम ऋषिकेश रवाना हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी श्रीकांत अपनी लोकेशन लगातार बदल रहा है। पुलिस उसे ढूंढते हुए उसके गांव भी पहुंची और ग्रांड ओमेक्स सोसायटी के पास भी पुलिस का पहरा है।
ऊपर तिरंगा, नीचे बुलडोजर और धड़ाधड़ होती रही 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के घर पर कार्रवाई, बंटी मिठाई; लगे- 'योगी जिंदाबाद' के नारे
कार्रवाई होने से सोसायटी के लोग खुश
सोसायटी में रहने वाले अलग-अलग लोगों ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया- इन्होंने (त्यागी परिवार) बिल्डर के नक्शे से इतर फ्लैट को महल जैसा बना रखा था। उसे बिल्डर जैसा ही होना चाहिए...इसे भी तोड़ा जाए। वे लोग सोसोयटी के लोगों को धमकाते थे। हम उनके पार्क के आसपास जाते थे, कुत्ता छोड़ देने की धमकी दी जाती थी। यही वजह है कि लोग वहां जाने से खौफ खाते थे। बच्चों की लड़ाई में दो साल पहले त्यागी की पत्नी अनु ने बाउंसरों के जरिए कुछ लोगों को कथित तौर पर पिटवाया था।