नई दिल्ली: नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है और उस सिलसिले में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों को राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिला रहे हैं। वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 14 सदस्य हैं। नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं। इससे पहले 16 नवंबर को मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी।
बीजेपी कोटे से शपथ लेने वाले सदस्य
जेडीयू कोटे से शपथ लेने वाले सदस्य
19 फरवरी से विधानसभा सत्र का आगाज
राज्य भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा था कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था, 'भाजपा के उम्मीदवारों की सूची आने पर मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। यह जल्द ही हो जाएगा।'
शाहनवाज ने मंत्री पद की शपथ ली
शाहनवाज हुसैन की विधान परिषद से बिहार की राजनीति में एंट्री हुई है। नीतीश के कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वह केंद्र की राजनीति से सीधे राज्य की राजनीति में उतरे हैं। नीतीश मंत्रिमंडल में कई ऐसे महत्वपूर्ण विभाग है जिसकी जिम्मेदारी शाहनवाज हुसैन को दी जा सकती है जिनमें वाणिज्य से लेकर सड़क, वित्त और स्वास्थ्य जैसे विभागों को लेकर भी चर्चा है। चूंकि बिहार में बीजेपी का एक भी मुस्लिम विधायक नहीं है ऐसे में शाहनवाज बीजेपी का मुस्लिम चेहरा भी बन गए हैं और कद के हिसाब से ही उन्हें कैबिनेट में जगह मिलना तय है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।