बिहार में 18 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद, रेस्तरां होटल सरकारी दफ्तरों के लिए भी यह अहम आदेश जारी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। बिहार सरकार ने भी आज इस संबंध में कई अहम फैसले लिए हैं जिनका ऐलान खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया।

Bihar CM Nitish Kumar takes some major decisions amid coronavirus situation
Bihar: 18 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद, नीतीश ने किया ये अहम ऐलान 
मुख्य बातें
  • बच्चे बच्चियों को सेफ रखने के लिए स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद कराया गया है: नीतीश कुमार
  • नीतीश बोले- नाइट कर्फ्यू करके को लेकर चर्चा की गई है लेकिन इस पर आगे विचार किया जाएगा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाओं का ऐलान किया। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है कल ही इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीननेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों में यह निर्देश दिया गया है कि कोरोनावायरस में तेजी लाई जाए और कम से कम एक लाख लोगों का प्रतिदिन जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

 बाहर से आने वालों का होगा टेस्ट
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार के बहुत से लोग जो बाहर गए हैं और वहां कोविड मामले बढ़ने से वापस आ रहे हैं। उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां हो गई हैं। महाराष्ट्र से जो रेल आ रहे हैं, उन लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही टेस्टिंग का इंतजाम किया गया है। कोरोना के मामले हमारे राज्य में बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। टेस्टिंग में बढ़ोतरी, वैक्सीनेशन का काम जारी है। अब लगभग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं।'


की महत्वपूर्ण घोषणा

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर बिहार में सभी स्कूल अभी एक हफ्ते तक बंद रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक घर के सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 7:00 बजे तक ही खुलेंगे, रेस्तरां होटल पर यह नियम लागू नहीं। बिहार के प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन) प्रत्यय अमृत ने बताया, 'सभी दुकान प्रतिष्ठान में मास्क लगाना जरूरी होगा सैनिटाइजर जरूरी होगा, रेस्तरां होटल और ढाबा में क्षमता से 25% ही इस्तेमाल कर पाएंगे, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक परिवह में 50% ही उपयोग, धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रखें जाएंगे, सरकारी दफ्तरों में 33% की उपस्थिति होगी, प्राइवेट प्रतिष्ठानों में भी 33% के साथ दफ्तर खोलने की इजाजत।' 

सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की चर्चा ही नहीं है। नाइट कर्फ्यू करके को लेकर चर्चा की गई है लेकिन इस पर आगे विचार किया जाएगा। फिलहाल जो निर्देश निर्णय लिए गए हैं इसका नतीजा देखते हुए आगे भी निर्णय लिए जाएंगे। नीतीश कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वो सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर