Patna: कोरोना मरीज ने पटना AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

Patna Aiims: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी।

Dead body
एम्स में भर्ती था युवक 

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को दखते हुए मरीजों में अब डर पैदा हो गया है। इसी बीच पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी। फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया कि कोविड-19 संक्रमित 21 वर्षीय एक मरीज ने शुक्रवार की शाम पटना एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही थाने की पुलिस एम्स पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुट गई है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही बिहटा के रहने वाले मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।

थाना प्रभारी ने इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताते हुए कहा कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर