Patna Airport : पटना एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, पुणे के लिए रात में नया विमान शुरू

Patna Airport : पटना एयरपोर्ट ने समर फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है। यहां से उड़ने वाली 5 फ्लाइट बढ़ गईं हैं। फ्लाइट 105 से 110 हो गई है। नई फ्लाइटों में चंडीगढ़, पुणे, बनारस, जयपुर, भुवनेश्वर, दिल्ली जाने वाली फ्लाइटें हैं।

Patna Airport direct flight for 3 more cities
पटना एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पटना एयरर्पोर्ट ने जारी किया समर शेड्यूल
  • फ्लाइटों की संख्या 5 हो गई, अब 110 विमान उड़ान भरेंगे
  • नई फ्लाइटों में पुणे, बनारस, जयपुर व भुवनेश्वर की फ्लाइट शुरू

Patna Airport : पहली बार वाराणसी, भुवनेश्वर और जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत हुई है। वहीं, पुणे, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए उड़ान भर रहीं फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि हुई है। कुछ फ्लाइटों का समय बदला है। रात में दिल्ली आने-जाने वाली गो एयर की फ्लाइट अब सुबह में आएगी। यह नई फ्लाइट शेड्यूल 31 मई तक लागू किया गया है।

पटना से जयपुर के लिए शुरू पहली सीधी फ्लाइट से रविवार को 186 यात्री गए। पहले दिन पटना एयरपोर्ट पर जयपुर के बजाए गुवाहाटी से फ्लाइट आई, जो 5:05 की जगह बजाए 4:48 ही लैंड कर गई। फ्लाइट में 94 यात्री थे। इस फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट से शाम 5:46 बजे 186 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए उड़ान भरी।

हैदराबाद और पुणे की फ्लाइट देर रात भरेगी उड़ान
समर शेड्यूल के लागू हो जाने के बाद अब से पटना से देर रात दो विमान उड़ान भरेंगी। इनकी संख्या पहले सिर्फ एक थी। पहली फ्लाइट बेंगलुरु से रात 11:30 बजे आएगी और रात 12:05 में पुणे जायेगी। दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से रात 1:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी और रात 1:40 बजे पटना से हैदराबाद के लिए उड़ेंगी।

शहरों के नाम और किराया
1. बनारस शहर- 3,256
2. जयपुर शहर- 3,999
3. भुवनेश्वर शहर - 6,147
4. चंडीगढ़ शहर- 6,116
5. पुणे शहर- 7,407

समर शेड्यूल में शुरू की गईं नईं फ्लाइट
फ्लाइट नंबर--- कहां से-कहां-----और किस समय उड़ान भरेंगी फ्लाइट 

1.  6ई249- चंडीगढ़-भुवनेश्वर-सुबह 9:50 बजे-10:30बजे (रविवार छोड़ कर)


2.  6ई924- भुवनेश्वर-चंडीगढ़-दोपहर 1:30 बजे-2:00 बजे (रविवार छोड़ कर)

3.  जी8133/134- पटना-दिल्ली-शाम 4:45 बजे-शाम 5:20 बजे

4.  एसजी3261/3262 जयपुर-वाराणसी-वाराणसी जयपुर-शाम 5:30 बजे-शाम 6:05

5.  6ई6551/746-बेंगलुरु-पुणे-रात 11:30 बजे -12:05 बजे 

होली के बाद वापसी में लोगों को हुई खासी परेशानी
होली के बाद लोगों को अपने घर या वर्क प्लेस जाने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। फ्लाइटों की संख्या कम थी और यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया था। यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए विमान कंपनियों ने टिकट के दाम भी तीन गुना तक बढ़ा दिए थे। अब फ्लाइट की संख्या बढ़ने से लोगों को गर्मी की छुटि्टयां मनाने के लिए बाहर जाने में परेशानी नहीं होगी। कोरोना संक्रमण कम होने पर सभी शहरों से पाबंदियां खत्म हो गईं हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग सैर करने के लिए अलग-अलग शहरों में जाएंगे, जिन्हें फ्लाइट की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में टूरिस्ट शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की गई है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर