Patna Ganga Channel: दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक बनेगा गंगा चैनल, पटना के गंगा घाटों की बढ़ेगी खूबसूरती

Patna Ganga Channel: राजधानी में गंगा किनारे विकास कार्य लगातार जारी है। गंगा घाटों को विकसित करने के लिए हर दिन योजना बन रही है। इसी कड़ी में अब गंगा किनारे गंगा चैनल और वॉक-वे बनाया जाएगा। इसके लिए निर्माण स्थल भी चिह्नित कर लिए गए हैं।

Ganga channel to be built on the banks of Ghats in Patna
पटना में घाटों के किनारे बनेगा गंगा चैनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • गंगा किनारे विकसित की जाएगी एक हरित पट्टी
  • गंगा चैनल और वॉक-वे की लंबाई 6 किलोमीटर रहेगी
  • कुर्जी से बने गंगा चैनल को फिर से किया जाएगा विकसित

Patna Ganga Channel: पटना गंगा नदी किनारे अब गंगा चैनल और वॉक-वे बनाया जाएगा। इसका निर्माण दीघा से गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक गंगा किनारे कराया जाना है। इस क्षेत्र में एक हरित पट्टी भी विकसित की जानी है, जिससे एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से दीघा तक के घाटों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी आकर्षक हो जाएगा। 

फिलहाल पटना सिटी से लेकर कलेक्ट्रेट तक रिवर फ्रंट बना हुआ है। इतने क्षेत्र में गंगा घाट किनारे सीढ़ियां बनी हुईं हैं। गंगा चैनल और वॉक-वे की लंबाई छह किलोमीटर रहेगी। लगभग छह साल पहले कुर्जी से गंगा किनारे गंगा चैनल बनाया गया था पर उसका अस्तित्व खत्म हो चुका है। इसे अब फिर से बनाया जाएगा। इसके साथ ही हरित पट्टी विकसित कर लोगों के टहलने लायक बना दिया जाएगा। 

गंगा एक्सप्रेस-वे का सात किलोमीटर तक काम हो चुका है पूरा

बता दें, गंगा एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड रोड की चौड़ाई 21 मीटर है। दीघा से लेकर गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक बनाई गई सड़क की चौड़ाई 40 मीटर है। यह सड़क पटना की सबसे आकर्षक सड़क रहेगी। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 3831 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे का सात किलोमीटर तक काम पूरा हो चुका है। 

पीएमसीएच आने-जाने के लिए खोली जा रही एक लेन

एक दिन पहले पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि, गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तय समय पर हर हाल में पूरा करा लें। इधर, इंजीनियरों ने बताया कि, अटल पथ एक्सटेंशन, अटल पथ रोटरी, एएन सिन्हा आर्म, पीएमसीएच आर्म का काम पूरा हो चुका है। अब पीएमसीएच आने-जाने के लिए एक्सप्रेस-वे की एक लेन खोली जा रही है। दूसरे लेन का काम जारी है। अधिकारियों के अनुसार, एलसीटी घाट के पास बनने वाले आर्म में फिलहाल समय लगेगा। दो महीने बाद यह काम भी पूरा हो जाना चाहिए। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर