Lockdown in Bihar extended : बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेंगे, क्या बंद रहेंगे

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी। 

Lockdown extended in Bihar till May 25 : CM Nitish Kumar
बिहार में लॉकडाउन बढ़ा 
मुख्य बातें
  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण मरने वाले और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है
  • अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 6 लाख 22 हजार से अधिक हो गई है
  • सीएम नीतीश ने सकारात्मक सोच के साथ कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने की अपील की है

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने गुरुवार (13 मई) को कोविड -19 लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (4 मई) को राज्य में कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 15 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान दवाई, सब्जियां, फल, अंडे और मांस बेचने वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी। होम डिलीवरी के लिए रेस्टोरेंट और ढाबे खुले रह सकते हैं। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम और पार्क बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। 25 मई तक राज्य द्वारा संचालित स्कूलों और विश्वविद्यालयों द्वारा कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी।

एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के लोगों की तरह देश के लोग भी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। बिहार में पिछले वर्ष इस बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए थे। इसका परिणाम हुआ था कि इस वर्ष आठ मार्च को कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर मात्र 248 रह गई थी। मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य में मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे देखते हुए पुनः हमलोगों ने कोविड-19 जांच बढ़ा दी है। अब एक लाख से अधिक जांच प्रतिदिन की जा रही हैं। आवश्यक दवाओं के साथ-साथ अस्पतालों में सभी प्रकार के आधारभूत संरचना यथा बेड, पाईप्ड ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, रेमडेसिविर आदि की व्यवस्था की जा रही है।

गौर हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण मरने वालों की संख्या बुधवार तक 3503 हो गई जबकि 9863 नए मामले सामने आने से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 622433 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 9863 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 977नये मरीज हैं । इसके अलावा इस दौरान अररिया में 260, अरवल में 169, औरंगाबाद में 228, बांका में 113, बेगूसराय में 409, भागलपुर में 204, बक्सर में 86, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 338, गया में 388, गोपालगंज में 182, जमुई में 141, कैमूर में 122, कटिहार में 478, खगड़िया में 281, किशनगंज में 149, लखीसराय में 59, मधेपुरा में 180, मधुबनी में 317, मुंगेर में 276, मुजफ्फरपुर में 506, नालंदा में 523, नवादा में 125, पूर्णिया में 331, रोहतास में 113, सहरसा में 218, समस्तीपुर में 487, सारण में 343, शेखपुरा में 97, शिवहर में 111, सीतामढ़ी में 142, सिवान में 215, सुपौल में 291, वैशाली में 398 तथा पश्चिम चंपारण में 339 मामले सामने आये।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर