Subrata Roy Case: सहारा प्रमुख को बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने जारी किया सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Subrata Roy Case: पटना हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय अदालत में हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। सुब्रत के बचाव में उनके वकील ने कोर्ट में उनके बीमार होने का हवाला देते हुए मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई, लेकिन जज संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसके कारण वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके।

Arrest warrant issued against Subrata Roy
सुब्रत रॉय खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी   |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश
  • कहा, कोर्ट से बड़े नहीं है सुब्रत राय
  • निवेशकों के रुपए नहीं लौटाने का मामला

Subrata Roy Case: निवेशकों के रुपए नहीं लौटाने के मामले में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को आज पटना हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया। स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कोर्ट में मौजूद नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इतना ही नहीं पटना हाईकोर्ट ने बिहार सहित दिल्ली और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को इसके लिए स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं। आपको बता दें पटना हाईकोर्ट ने 12 मई को सुब्रत राय को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

इसके बावजूद सुब्रत शुक्रवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि सुब्रत के बचाव में उनके वकील ने कोर्ट में उनके बीमार होने का हवाला देते हुए मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई, लेकिन जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसके कारण वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। 

जस्टिस संदीप कुमार ने की कड़ी टिप्पणी

आपको बता दें कि, निवेशकों ने अपने रुपए वापस नहीं लौटाने पर सु​ब्रत राय के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में 12 मई को सुब्रत राय ने कोर्ट में अंतरिम आवेदन पेश कर पेशी से छूट मांगी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए सुब्रत को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद सु​ब्रत राय कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इस दौरान जस्टिस संदीप कुमार ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि सुब्रत राय हाईकोर्ट से बड़े नहीं हैं, उन्हें कोर्ट आकर देखना होगा कि उनके कारण लोग कितने परेशान हैं। 

सुब्रत ने बीमारी के नाम पर मांगी थी राहत 

आपको बता दें कि सुब्रत के वकील के अनुसार वे बीमार हैं, ऐसे में उनका कोर्ट में पेश होना मुश्किल है। उन्होंने दलील दी कि सुब्रत 74 साल के हैं। जनवरी में उनका ऑपरेशन हुआ है। लेकिन वह अभी भी बीमार हैं। ऐसे में वह फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश नहीं हो सकते। सुब्रत ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर कर रखी है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर