NTPC Barh News: बाढ़ एनटीपीसी की एक और यूनिट बिजली उत्पादन को तैयार, पूरे बिहार को मिलेगी 402 मेगावाट बिजली

NTPC Barh News: पटना समेत पूरे बिहारवासियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। बाढ़ एनटीपीसी के स्टेज एक की दूसरी यूनिट भी बिजली का उत्पादन करेगी। अगले साल से इस यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू होगा, जिससे सूबे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

Barh will get electricity from another unit of NTPC
बाढ़ एनटीपीसी की एक और यूनिट से मिलेगी बिजली (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • स्टेज एक की दूसरी यूनिट का ब्वॉयलर टेस्ट रहा सफल
  • यूनिट से सूबे को मिलेगी 402 मेगावाट बिजली
  • पहली यूनिट 12 नवंबर 2021 को हुई थी शुरू

NTPC Barh News: पटना जिला अंतर्गत बाढ़ नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के स्टेज एक की दूसरी यूनिट का ब्वॉयलर टेस्ट सफल हो गया है। अब यह यूनिट बिजली उत्पादन करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी इसकी कुछ तकनीकी प्रक्रिया चल रही है। सभी प्रक्रिया मार्च 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद इस यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। 

इस यूनिट से बिहार को 402 मेगावाट बिजली मिल सकेगी। बिजली के ब्वॉयलर लाइटअप टेस्ट के समय एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक शीतल कुमार ने बताया कि ब्वॉयलर लाइट अप होते ही अब यह बिजली घर उत्पादन के लिए तैयार है। 

अब टर्बाइन की प्रक्रिया होगी शुरू

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक शीतल कुमार का कहना है कि अब टर्बाइन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिर इसे ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा और इसे लगातार 72 घंटे तक चलाया जाएगा। इसके सफल होने पर बिजली घर से व्यावसायिक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। बता दें इससे पहले 12 नवंबर 2021 को एक यूनिट शुरू की गई थी। उस यूनिट से बिहार को 402 मेगावाट बिजली मिल रही है। 

8 साल पहले शुरू होनी थी यह यूनिट

दरअसल, इस यूनिट को आठ साल पहले ही शुरू किया जाना था। रूस की कंपनी के दिवालिया होने की वजह से इस परियोजना पर ग्रहण लग गया। फिर एनटीपीसी ने इसका निर्माण पूरा करने की जिम्मा लिया। यह यूनिट सुपर क्रिटिकल है। मतलब पर्यावरण के अनुकूल है। बाढ़ में स्टेज दो की दोनों यूनिटों से 2014 और 2016 से ही 1320 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है। इसमें से सूबे को 1198.6 मेगावाट बिजली मिलती है। वहीं, एनटीपीसी की सभी यूनिटों से बिहार को 5361 मेगावाट बिजली मिल रही है। इस साल की शुरुआत में औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर बिजली घर से भी बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। उस यूनिट का निर्माण पिछले तीन साल से चल रहा था। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर